चंडीगढ़ : बाइक की नंबर प्लेट से हुआ बहुत बड़ा खुलासा, सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

By: Ankur Sat, 29 Aug 2020 11:03:50

चंडीगढ़ : बाइक की नंबर प्लेट से हुआ बहुत बड़ा खुलासा, सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा कई बार सड़क पर जा रहे बाइक सवार लोगों को जांच के लिए रोका जाता हैं। ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ में किया जा रहा था और पुलिस द्वारा बाइक सवार को रोककर जब पूछताछ की गई तो उनकी बाइक की नंबर प्लेट से बहुत बड़ा खुलासा हुआ और वाहन चोरी की बात सामने आई। आरोपियों ने पटियाला की विभिन्न जगहों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। बड़ी संख्या में चोरी के मोटरसाइकिलों व एक्टिवा समेत पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, थाना लाहौरी गेट पुलिस पार्टी द्वारा काली माता मंदिर के नजदीक बीएसएनएल चौक पर नाका लगाया गया था।

एसएसी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि इस दौरान बाइक सवार दो व्यक्तियों को शक के आधार पर रोका गया। चेकिंग में नंबर प्लेट जाली निकली। इस पर बाइक सवार मक्खन सिंह निवासी गांव रामगढ़ छन्ना नाभा और ईशर सिंह निवासी धबलान जिला पटियाला को काबू कर पूछताछ की गई।

इनकी निशानदेही पर चोरी के 11 मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि वह लोग पटियाला के विभिन्न इलाकों से वाहनों की चोरी करते थे और बाद में जिन वाहनों की हालत अच्छी होती थी। उन्हें बेच देते थे, जबकि खराब हालत वाले वाहनों को कबाड़ में बेच देते थे। इनके कबाड़ी साथी संजयपाल निवासी नवां रखड़ा पटियाला और उसके बेटे मनोज कुमार को भी पुलिस ने इस केस में नामजद कर लिया है।

उधर थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने नाकाबंदी दौरान लखवीर सिंह निवासी गांव खेड़ी मंडलां पटियाला और बचितर सिंह निवासी जनहेडिय़ा को चोरी की मोटरसाइकिल समेत काबू किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 11 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत ने इनका तीन दिनों का रिमांड हासिल किया गया है।

ये भी पढ़े :

# नोएडा / 100 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने 70 साल की महिला को किया गिरफ्तार

# राजस्थान में पिछले 13 दिनों में मिले 16,074 कोरोना मरीज, 141 लोगों की हुई मौत

# पति कागज फाड़ देता, दीवार से मिटा देता, इसलिए पत्नी ने अपनी जांघ पर लिखा सुसाइड नोट, बताई आपबीती

# सुशांत केस / Ex कुक अशोक ने किया चौकाने वाला खुलसा, कहा - एक्टर को दवाइयों पर रखा था, नहीं मिलने दिया जाता था परिवार वालों से

# जम्मू-कश्मीर / पुलवामा में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया, एक जवान शहीद; 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com